नई दिल्ली। एससी/एसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले और आरक्षण सहित अन्य मामलों को लेकर आज ऑल इंडिया आंबेडकर महासभा ने भारत बंद को टाल दिया है। लेकिन देशभर में प्रदर्शन अब भी जारी रहेगा।
इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर कांड: मंजू वर्मा ने इस्तीफा देने के बाद दिया यह बयान
प्रदर्शन रहेगा जारी
प्रदर्शन को लेकर ऑल इंडिया आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष अशोक भारती ने कहा कि, एससी/एसटी एक्ट को लागू करने की हमारी बड़ी मांग पूरी हो गई है। लेकिन दूसरी मांगों को लेकर हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे। हम कोई भी सड़क बंद नहीं करेंगे और ना ही लोगों को परेशानियों का सामना कराएंगे।
इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर मामला: समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने नीतीश सरकार को सौंपा इस्तीफा
बंद के दौरान कुछ इलाकों में हुई भारी हिंसा
पिछली बार दलित संगठनों के भारत बंद के दौरान मध्य प्रदेश के भिंड सहित कुछ इलाकों में भारी हिंसा हुई थी। इस बार प्रशासन ने हिंसा से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। ग्वालियर में बुधवार को ही धारा 144 लागू कर दी गयी है, जो 13 अगस्त तक लागू रहेगी। इसके अलावा मुरैना जिले में भी धारा 144 लागू रहेगी।
इसे भी पढ़ें: LIVE: डीएमके प्रमुख की अंतिम यात्रा शुरू, उमड़ा जनता का हुजूम
आपको बता दें कि, एससी/एसटी संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है, लेकिन राज्यसभा में अभी पारित होना बाकी है।
इसे भी पढ़ें: करुणानिधि के अंतिम दर्शन के दौरान हुई भगदड़, 2 की मौत, कई घायल