नई दिल्ली। 15 अगस्त के मौके पर अगर आप रेल में सफर करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ लें। क्योंकि कल से कई ट्रेनें ऐसी हैं जिनका समय बदलने वाला है।
इसे भी पढ़ें: 15 अगस्त के मौके पर कल बंद रहेंगे दिल्ली के यह रास्ते, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
रेलवे के बयान में कहा गया है कि यह आम जनता की जानकारी के लिए अधिसूचित किया जाता है कि उत्तर रेलवे की नई समय-सारिणी 15 अगस्त से प्रभावी होगी। करीब 57 ट्रेनों के प्रस्थान का समय मौजूदा समय से पहले जबकि 58 ट्रेनों का समय मौजूदा समय से आगे बढ़ गया है। इसके अलावा 102 ट्रेनों के आगमन का समय मौजूदा समय से पहले और 84 ट्रेनों का आगे बढ़ाया गया है।
इसे भी पढ़ें: लोगों के लिए आफत बनी बारिश, हिमाचल से लेकर केरल तक हाहाकार
बयान में यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वह यात्रा करने से पहले नई समय-सारिणी की जांच कर लें। वहीं रेल मंत्रालय ने चालकों से देरी की स्थिति में विलंबित समय की भरपाई के लिए अधिकतम अनुमत गति से ट्रेन चलाने को कहा है।
इसे भी पढ़ें: … नहीं रहे पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी, लंबी बीमारी के बाद ली अंतिम सांस
नये दिशा-निर्देश साल 2000 में जारी एक आदेश का स्थान लेंगे, जिसमें कहा गया था कि समय पर होने के बावजूद ट्रेनों को अधिकतम अनुमत गति (एमपीएस) से चलाया जाएगा। आप यहां पूरी लिस्ट देख सकते हैं, जिनके समय में बदलाव हुआ है।
@GMSRailway @DyCCMPMSR @ccmsrly @drmmadurai @SrDCMMadurai @maduraidivision @DRMTPJ @RailMinIndia Sir, please change the time of QLN-TBM SPL FARE SPL TRAIN. This Train running time late by 1 or more hours (See Picture). please change old timing QLN DEP: 13.00, TBM ARR: 05.00 AM. pic.twitter.com/HDZUkjttG7
— Anwar Hussain (@kdnlanwar) August 4, 2018
इसे भी पढ़ें: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित मंदिर में जलाभिषेक के दौरान मची भगदड़, कई लोग घायल