नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है। पिछले 36 घंटे में उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है। इस बीच थोड़ी देर में एम्स की ओर से वाजपेयी का नया हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाएगा।गुरुवार सुबह ही उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू वाजपेयी का हाल जानने पहुंचे।
इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस समारोह में पहली पंक्ति में दिखे राहुल गांधी, मिली थी पीछे की जगह
लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखे गए वाजपेयी
एम्स के डॉक्टरों से मिली जानाकारी के अनुसार, पिछले 36 घंटों से वाजपेयी की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है जिसके कारण उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उनकी नाजुक हालत की खबर के बाद हर तरफ दुआओं का दौर जारी है। हर कोई उनके ठीक होने की कामना कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अपने भाषण में किया इन-इन बातों का जिक्र
पीएम मोदी बुधवार शाम को एम्स पहुंचे जहां उन्होंने उनकी हालत का जायजा लिया। पीएम मोदी करीब 50 मिनट तक एम्स में रहे। वाजपेयी से मिलने केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी पूर्व पीएम को देखने एम्स पहुंचे। इनके अलावा सुरेश प्रभु, हर्षवर्धन, जितेंद्र सिंह, शाहनवाज हुसैन भी वाजपेयी को देखने पहुंचे. पीएम से पहले स्मृति ईरानी भी वाजपेयी को देखने एम्स पहुंचीं।