नई दिल्ली। एम्स अस्पताल में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहे। शाम 5:05 मिनट पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। एम्स ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया जिसमें उन्होंने जानकारी दी की अटल बिहारी वाजपेयी नहीं रहे।
इसे भी पढ़ें: ‘मुक्ति के क्षणों में बार बार बंध जाता हूं, गीत नहीं गाता हूं’ अटल जी की कविताएं
Former Prime Minister & Bharat Ratna #AtalBihariVaajpayee passes away in AIIMS. He was 93. pic.twitter.com/r12aIPF5G0
— ANI (@ANI) August 16, 2018
पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और ट्वीट कर कहा ‘मैं निशब्द हूं’
It was due to the perseverance and struggles of Atal Ji that the BJP was built brick by brick. He travelled across the length and breadth of India to spread the BJP’s message, which led to the BJP becoming a strong force in our national polity and in several states.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2018
इसे भी पढ़ें: एम्स से जारी हुआ नया मेडिकल बुलेटिन, हालत अब भी गंभीर
अमित शाह ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया उन्होंने लिखा, अटल जी के विचार, उनकी कविताएं, उनकी दूरदर्शिता और उनकी राजनीतिक कुशलता सदैव हम सबको प्रेरित व मार्गदर्शित करती रहेंगी। भारतीय राजनीति के ऐसे शिखर पुरुष को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ और ईश्वर से उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति शांति शांति
अटल जी के विचार, उनकी कविताएं, उनकी दूरदर्शिता और उनकी राजनीतिक कुशलता सदैव हम सबको प्रेरित व मार्गदर्शित करती रहेंगी। भारतीय राजनीति के ऐसे शिखर पुरुष को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ और ईश्वर से उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति शांति शांति
— Amit Shah (@AmitShah) August 16, 2018
इसे भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी के हालत गंभीर, दुआओं का दौर जारी