नई दिल्ली। महान कवि, पत्रकार और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरूवार शाम को निधन हो गया। निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को कृष्णा मेनन मार्ग स्थित उनके आवास में रखा गया था। जहां तमाम नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। आज उनका पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा। इसके बाद दोपहर एक बजे यहां से राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।
यह रूट पर ना करे सफर
अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में देश-दुनिया के कई नेता शामिल होंगे। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें कई प्रमुख मार्गों को बंद कर ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने आज सभी सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और बाजार को भी वाजपेयी के सम्मान में बंद रखने का ऐलान किया है।
Rajpath from Man Singh Road to C-Hexagon, Ashok Road from Windsor Place to C-Hexagon, KG Marg from Feroz Shah Road to C-hexagon, Copernicus Marg from Mandi House to C-Hexagon, Shahjahan Road, Zakir Hussain Marg from SBM to India Gate, will be closed from 8am for public,tom #Delhi
— ANI (@ANI) August 16, 2018
शुक्रवार सुबह आठ बजे से कृष्ण मेनन मार्ग, सुनहरी बाग रोड, तुगलक रोड, अकबर रोड, तीस जनवरी मार्ग, मान सिंह रोड, भगवान दास रोड, शाहजहां रोड और सिकंदरा रोड आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, बीएसजी मार्ग (तिलक ब्रिज से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (राजघाट से दिल्ली गेट) भी बंद रहेंगे। आज शाम 4 बजे स्मृति स्थल पर वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: … नहीं रहे कवि, पत्रकार और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी