नई दिल्ली। केरल में आई तबाही ने लोगों के जीवन को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है। जहां देखो वहां सिर्फ पानी ही पानी दिखाई देता है। हालत इतने बुरे हैं कि, लोगों को अपना घर छोड़कर वहां से जाना पड़ रहा है। फिलहाल रविवार को केरल में बारिश थम गई है, लोगों को बारिश थमने से कुछ राहत मिली है।
प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 7,24,649 लोगों को राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है। बाढ़ पीड़ितों के लिए 5,645 राहत शिविर बनाए गए हैं. बाढ़ की त्रासदी ने 370 जिंदगियां लील लीं।
इसे भी पढ़ें: LIVE: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा शुरू