नई दिल्ली। एनसीआर का सबसे लंबा मेट्रो रूट ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन बनकर तैयार हो गया है। इस रूट पर नोएडा सेक्टर-71 से लेकर ग्रेटर नोएडा डिपो तक सोमवार से मेट्रो का ट्रायल शुरू कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: लालू की तबीयत नासाज, हाल जानने अस्पताल पहुंचे तेजस्वी यादव
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा आकर एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन कर सकते हैं। इसकी तैयारी भी नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) अधिकारियों ने शुरू कर दी है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो पहली बार सोमवार को सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन पहुंची। इस दौरान दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) सहित एनएमआरसी के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। दिन भर मेट्रो का ट्रायल नोएडा के सेक्टर-71 से लेकर ग्रेटर नोएडा ग्रेटर मेट्रो डिपो तक चलता रहा।
इसे भी पढ़ें: बिहार में महिला सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने लॉन्च किया इंदिरा शक्ति एप
इस दौरान 29.707 किलोमीटर में पड़ने वाले सभी 21 स्टेशनों पर मेट्रो को रोका गया और तमाम तकनीकी पहलुओं का अध्ययन किया गया। मेट्रो ट्रायल में सोमवार को अनुसंधान अभिकल्प तथा मानक संगठन (आरडीएसओ) की अगुवाई में मेट्रो का स्पीड टेस्ट भी किया गया।
इसे भी पढ़ें: राजीव गांधी की आज 75वीं जयंती, पीएम मोदी ने ट्वीट कर किया याद