नई दिल्ली। पीएम मोदी ने रक्षा बंधन के मौके पर रविवार को खेल और मीडिया जगत की हस्तियों समेत 55 महिलाओं को ट्विटर पर फॉलों किया। जिसमें बैडमिंटन युगल खिलाड़ी अश्विनी पोन्नप्पा, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और कर्मन कौर थंडी, धावक पीटी, उषा, पूर्व मिस इंडिया और बाल अधिकार कार्यकर्ता स्वरूप, पत्रकार रोमाना इसार खान, श्वेता सिंह, पद्माजा जोशी, शीला भट्ट और शालिनी सिंह शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: सपा का मिशन 2019: आज गाजीपुर से शुरू होगी साइकिल यात्रा
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर अभिनेत्री कोएना मित्रा, भारोतोलक कर्णम मल्लेश्वरी, फोटो पत्रकार रेणुका पुरी, बीजेपी की कुछ सदस्य और राज्य सरकार की मंत्रियों को फॉलो किया। पीएम मोदी द्वारा फॉलो की गई कुछ महिलाओं ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और उन्हें रक्षाबंधन की बधाई दी।
Here is the complete #MannKiBaat episode of this month. https://t.co/HeLmwQZnK1
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2018
इसे भी पढ़ें: अहमदाबाद में गिरी चार मंजिला इमारत, 1 की मौत कई घायल, राहत बचाव कार्य जारी
आपको बता दें कि, पीएम मोदी ने रक्षा बंधन का त्योहार 7 लोक कल्याण मार्ग पर मनाया। यहां उन्होंने छोटी-छोटी बच्चियों से राखी बंधवाई, और उन्हें ढेर सारा प्यार दिया।
Some more pictures from the Raksha Bandhan celebrations today. pic.twitter.com/BGLoMqgix8
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2018
इसे भी पढ़ें: उन्नाव रेप केस के गवाह की संदिग्ध मौत, राहुल गांधी दिया यह जवाब