मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ भारत के साथ-साथ चीन में बड़ी कामयाबी हासिल कर चुकी है।अब यह फिल्म हांगकांग में भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने वहां अपने पहले वीकेंड तक 7,02,000 डॉलर (तकरीबन 4 करोड़ 50 लाख रुपये) का कारोबार कर लिया है।
बताते चले कि डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म इसी 24 अगस्त को हांगकांग में रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन जहाँ 85,000 डॉलर (तकरीबन 54 लाख रुपये) की कमाई की थी। वहीं शुक्रवार को फिल्म ने 109,000 डॉलर (तकरीबन 70 लाख रुपये) की कमाई थी। इसके बाद फिल्म ने शनिवार को 215,000 डॉलर (तकरीबन 1 करोड़ 38 लाख रुपये) और वीकेंड पर रविवार को भी 215,000 डॉलर (तकरीबन 1 करोड़ 38 लाख रुपये) की कमाई की।
फिल्म ने हांगकांग में बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 702,000 डॉलर (तकरीबन 4 करोड़ 50 लाख रुपये) की कमाई हो चुकी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हांगकांग में रिलीज होने से पहले ही ‘दंगल’ ने दुनियाभर में कुल मिलाकर 1900 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म भारत और चीन के साथ-साथ हांगकांग में कितनी बड़ी हिट होती है।