बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने चीन में बड़ी उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया है। फिल्म ने चीन में एक हजार करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। इस प्रकार ‘दंगल’ 33वीं फिल्म है जिसने चीन में एक बिलियन आरएमबी (एक हजार करोड़) का आंकड़ा पार किया हो।
चीन की पॉपुलर टिकिटिंग वेबसाइट माओयान के अनुसार बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने चीन में एक बिलियन आरएमबी का आंकड़ा पार कर लिया है। इंडियन कंसेंसी में फिल्म ने एक हजार करोड़ रूपए कमा लिए हैं। इस प्रकार ‘दंगल’ फिल्म चीन के इतिहास में एेसी उपलब्धि हासिल करने वाली 33वीं फिल्म है। इसके साथ ही चीन में इतना बड़ा कारोबार करने वाली ‘दंगल’ बॉलीवुड की पहली फिल्म हो गई है।
आपको बता दें कि, ‘दंगल’ फिल्म चीन में 5 मई को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के साथ ही आमिर अब चीन सोशल मीडिया में भी 6.55 लाख फॉलोअर्स के साथ मोस्ट पॉपुलर भारतीय स्टार हो गए हैं।