राज्य में रविवार को आए तेज आंधी और पानी ने भारी तबाही मचायी है| आंधी के साथ बारिश की बूंदों ने लोगों को गर्मी से राहत तो पहुंचाया, लेकिन सूबे कई हिस्सों में इस तूफान के चलते ग्यारह लोगों की मौत हो गई,जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं| इस आंधी और तूफान ने सबसे ज्यादा कहर बेतिया और मोतिहारी में बरपाया जहां 11 लोगों की मौत हो गई|
आंधी-पानी से दर्जनों घर के बर्बाद हो गए हैं| बेतिया जिले के साठी व योगापट्टी थाना क्षेत्र में ज्यादा तबाही हुई है| यहां योगापट्टी के कौवलापुर मे घर गिरने से उसमें दब कर एक दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी|
दूसरी घटना साठी थाना क्षेत्र के वृता टोला मेस्तर बस्ती के एक बगीचे मे आम चुनने गये पांच लड़कों पर ठनका गिर गया जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं चार बच्चे घायल हो गये| घायलों को बेतिया एमजेके अस्पताल मे भर्ती कराया गया है| मोतिहारी में भी चार लोगों की मौत आंधी-तूफान से हुई है.