नई दिल्ली। केरल में भीषण बाढ़ के बाद अब वहां संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है। केरल के स्वास्थय निदेशालय को डर इस बात का है कि राज्य में पानी और हवा से होनेवाली बीमारियां तेजी से फैल सकती हैं। इन नए खतरे से निपटना आसान नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें: बारिश थमने के बाद केरल के लोगों ने ली राहत की सांस, शुरू हुई विमान सेवा
इन-इन बीमारियों का मंडरा रहा है खतरा
कोच्चि के पास अलुवा में चिकनपॉक्स के लक्षण सामने आने के बाद तीन लोगों को अलग शिविर में रखा गया है। इसके अलवा वहां डेंगू और मलेरिया का खतरा भी मंडराने लगा है। इतना ही नहीं बल्कि बाढ़ से प्रभावित लोगों में डायरिया, हेपोटाइटिस, वायरल बुखार और सांस संबंधी संक्रमण फैलने का भी खतरा है।
अगर इनमें से कोई भी बीमारी फैलने लगती है तो उसे रोक पाना एक चुनौती बन जाएगी। क्योंकि 2 लाख से ज्यादा परिवार इस समय राहत शिविर में रह रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: LIVE: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा शुरू
आपको बता दें कि, कुदरत की तबाही ने केरल के लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई लोग तो इस तबाही में अपना घर ही खो बैठे हैं। वहां के लोग इस समय बस अपनी जान बचाने के लिए मदद मांगते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही साथ सेना के जवान राहत कार्य को फूर्ती के साथ कर रहे हैं ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत शिविर में पहुंचाया जा सके।