गोपालगंज में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है| अपराधियों ने एक एजेंसी के स्टाफ को गोली मारकर उससे करीब 36 लाख रुपए लूट लिए| दरअसल एनएच 28 पर स्थित हीरो एजेंसी के स्टाफ रुपयों से भरा बैग लेकर उसे बैंक में जमा करने जा रहे थे| जैसे ही स्टाफ ने एजेंसी के नजदीक ही गाड़ी में बैग रखने की कोशिश की वैसे ही दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने स्टाफ से रुपयों वाला बैग छीनने की कोशिश की| इसी दौरान अपराधियों की गोली लगने से एक स्टाफ घायल हो गया और अपराधी रुपयों वाला बैग लेकर फरार होने में कामयाब हो गए| एजेंसी के कर्मचारी के मुताबिक रुपया शहर के ही दूसरे बैंक में जमा करने के लिए ले जाया जा रहा था|घटना के बाद जब सीसीटीवी की तहकीकात की गयी तो पता चला कि सीसीटीवी के साथ छेड़छाड़ की गयी है| एसपी रविरंजन कुमार के मुताबिक लूट की जानकारी अभी तक एजेंसी कर्मियों द्वारा नहीं दी गयी है एसपी के मुताबिक पुलिस की 3 टीम बनाकर पुरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है| जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा|फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देश शहर में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है और जगह-जगह बाइक सवारों की जांच की जा रही है|