आईसा ने राजधानी पटना के कारगिल चौक पर प्रतिरोध मार्च निकाला| इस प्रतिरोध मार्च में यूपी के सहारनपुर में दलितों पर हमले,यूपी में मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाए जाने के विरोध में इस छात्र संगठन के 15 नेताओं को जेल भेजे जाने का विरोध और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर की गिरफ्तारी का विरोध किया गया| प्रतिरोध मार्च के दौरान कारगिल चौक पर सभा का आयोजन किया गया इस सभा को संबोधित करते हुए छात्र संगठन के नेताओं ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के यूपी में आने के बाद वहां महिलाओं पर,दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं| नेताओं ने आरोप लगााया कि यूपी में जातिगत हमले में बढोतरी हुई है| छात्र नेताओं ने कहा कि यूपी सरकार की नीतियों के खिलाफ आईसा का संघर्ष और तेज होगा|
छात्र नेताओं का आरोप है कि यूपी सरकार विश्वविद्यालय कैंपसों का भगवाकरण कर रही है और छात्रों की मांगों का दमन कर रही है|