उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान से नया बवाल खड़ा हो गया है। अखिलेश यादव ने कहा कि ‘‘उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दक्षिण भारत हर जगह से शहीद हुए हैं। गुजरात : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गृह राज्य: का कोई जवान शहीद हुआ हो तो बताआे।’’ भाजपा का नाम लिये बिना उन्होंने कहा, ‘‘वे शहीदों, वन्दे मातरम और राष्ट्रवाद के नाम पर राजनीति करते हैं। :राष्ट्रवाद: इसकी परिभाषा क्या है … वे तो हमें हिन्दू भी नहीं मानते। हैरानी की बात है कि अखिलेश यादव की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब जम्मू-कश्मीर में कई दिनों से अशांती फैली हुई है। आतंकियों के कायरना हमले में देश के वीर सपूत शहीद हो रहे हैं।
बहरहाल अखिलेश के इस बयान के बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया है। भाजपा ने अखिलेश के इस बयान को हताशा से भरा करार दिया है। इधर कांग्रेस ने भी अखिलेश के इस बयान पर पूरी तरह से असहमति जताते हुए कहा कि देश के सैनिक किसी राज्य के न होकर पूरे देश के होते हैं तथा सुरक्षा में लापरवाही के बारे में सरकार को जवाब देना चाहिए।