नई दिल्ली। यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सरकारी बंगले के मामले पर सबकी नजरें टिकी हुई थी। अब इसकी जांच का पूरा ब्योरा निर्माण विभाग ने राज्य सम्पति विभाग को सौंपी थी। जिसके बाद उन्होंने जांच की रिपोर्ट सीएम दफ्तर में भेज दी है।
इसे भी पढ़ें: एससी-एसटी एक्ट में किया जाएगा बदलाव, इसी हफ्ते होगा संसद में पेश
बंगले में पाई गई टूट-फूट
266 पेज की इस रिपोर्ट में पूर्व सीएम के तौर पर अखिलेश यादव को मिले सरकारी बंगले 4- विक्रमादित्य मार्ग में हुई तोड़फोड़ का आंकलन किया गया है। निर्माण विभाग के इंजीनियर्स की जांच टीम ने बंगले में टूट-फूट पाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बंगले में करीब 6 लाख की टूट-फूट की गई है।
इसे भी पढ़ें: भारी बारिश के कारण पटना के कई जगह भरा पानी, लोगों का हाल जानने पहुंचे तेजस्वी
आपको बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सभी पूर्व सीएम को सरकारी आवास जल्द से जल्द खाली करना था। अखिलेश ने अपना सरकारी आवास 8 जून को खाली किया। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इन फोटो में बंगले की हालत काफी बुरी दिखाई दे रही थी।
इसे भी पढ़ें: बिहार: बोरवेल में गिरी बच्ची को 30 घंटें बाद किया गया रेस्क्यू, अस्पताल में इलाज जारी