बॉलीवुड अभिनेता और खिलाड़ी अक्षय कुमार ने 9 सितम्बर को अपना 52 व जन्मदिन मनाया। अभिनेता अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ लंदन में सेलिब्रेट किया है। फिल्म मिशन मंगल और फिल्म केसरी के हिट होने बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर अपनी नयी फिल्म की घोषणा की। ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पृथ्वीराज की घोषणा अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर तथा इंस्टाग्राम पर की। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज डॉ. चंद्रप्रकाश दिवेदी द्वारा निर्देशित तथा यश राज फिल्म्स द्वारा प्रोडूस की जाएगी।
सुपरस्टार अभिनेता अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग स्किल्स और स्टंट स्किल्स की वजह से चहेते एक्टर हैं अभिनेता अक्षय कुमार अब तक के अपने फ़िल्मी करियर में करीबन 100 फिल्मों में काम कर चुके हैं। मार्शियल आर्ट्स तथा कराटे के ज्ञाता अभिनेता अक्षय कुमार को उनकी फिल्म रुस्तम (2016) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से तरह 2009 में पद्मा श्री पुरस्कार से नवाज़ा जा चुका है। अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1991 की फिल्म सौगंध से की थी और तबसे अभिनेता अक्षय कुमार अपने दमदार एक्टिंग स्किल्स और टैलेंट की वजह से इस बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज़ कर रहे हैं।
अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म पृथ्वीराज के अलावा निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी, निर्देशक राघव लॉरेंस की फिल्म लक्ष्मी बम और निर्देशक फरहाद सामजी बच्चन पांडेय में लीड रोल प्ले करेंगे। अभिनेता अक्षय कुमार की ये सभी फ़िल्में 2020 में रिलीज़ होंगी। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज दिवाली 2020 तथा फिल्म लक्ष्मी बम ईद 2020 को रिलीज़ होगी। इसके साथ 2019 के अंत तक अभिनेता अक्षय कुमार की दो फ़िल्में रिलीज़ होंगी। अभिनेता अक्षय कुमार निर्देशक राज मेहता की फिल्म गुड न्यूज़ में अभिनेता दिलजीत दोसांझ, अभिनेत्री करीना कपूर और अभिनेत्री किआरा आडवाणी के साथ नज़र आएंगे तथा निर्देशक फरहाद सामजी की फिल्म हाउसफुल 4 में अभिनेता रितेश देशमुख, बॉबी देओल, अभिनेत्री कीर्ति सेनन, पूजा हेज और कीर्ति खरबंदा के साथ नज़र आएंगे।
अभिनेता अक्षय कुमार के 52 वे जन्मदिन पर अभिनेत्री कीर्ति सेनन, अभिनेता अनिल कपूर, अभिनेता अजय देवगन, अभिनेत्री हुमा कुरैशी, अभिनेत्री अथिया शेट्टी, क्रिकेटर हरभजन, अभिनेता जॉन अब्राहम, लेखक चेतन भगत तथा अन्य सेलिब्रिटीज ने बधाई दी।