क्या भारत भी भुगतेगा अमेरिका-ईरान की लड़ाई का खामियाजा

by Jiya Iman
pm modi

अमेरिका और ईरान एक दूसरे को काबू में करने में लगे हुए हैं । इन दोनों के बीच का तनाव बहुत ज़्यादा बढ़ गया है जिसने दुनिया को एक युद्ध के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है । इसमें कोई शक नहीं कि अगर इन दोनों के बीच युद्ध हुआ तो संसार के दूसरे देश भी इससे अछूते नहीं रहसकते। अगर अमेरिकासुपर पावर है तो ईरान भी पश्चिम एशिया की एकबड़ी ताक़त है । वर्षों से इन दोनों के बीच खाड़ी मेंवर्चस्वके अलावा ईरान के परमाणु केंद्र की वजह से भी टकराव होता रहा है । इन दोनों के बीच तनाव उस समय और अधिक बढ़ गया जब अमेरिका ने ईरान के सुपर कमांडर सुलेमानीमौत के घाट उतार दिया । सुलेमानी की हत्या की वजह से ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध छेड़ने वाली स्थिति बन गई है ।

इसे भी पढ़ें-अमेरिका और ईरान के बीच ऐसे बढ़ा तनाव, जानिए कब क्या हुआ?

भारत पर इस युद्ध का क्या असर होगा

अमेरिका ईरान की लड़ाई का खामियाजा सिर्फ यह दोनों देश ही नहींभुगतेंगेबल्कि पूरी दुनिया पर इसका असर पड़ेगा और भारत भी इससे बचा नहीं रह सकेगा । खाड़ी देशों में लगभग एक करोड़ के आसपास भारतीय लोगआबादहैं ऐसे में अगर युद्ध होता है तो फिर उन लोगोंऔर क्या होगा । भारतएकउभरता हुआ देश हैजिसकी अर्थव्यवस्था तेज़ी से बढ़ रही है । लेकिन सवाल यह है कि अगर युद्ध होगा तो भारत किसके साथ खड़ा होगा क्योंकि भारत के संबंध अमेरिका और ईरान दोनों के साथ ही अच्छे हैं । वैसे भारत लगातार अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश कर रहा है कि यह युद्ध ना हो लेकिनअमेरिका और ईरान के बीच अभी तक शांतिपूर्ण वातावरण नहीं बना है ।

इसे भी पढ़ें- क्या चीन को पीछे छोड़ भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर बन चुका है अमेरिका?

राजनीतिक तौर पर ईरान भारत का एक बड़ा साझीदार हैभारत नेकाफ़ी बड़ा निवेश भी ईरान में किया हुआ है ।  अमेरिका और ईरान के बीच युद्ध होने पर भारत को काफी आर्थिक नुकसान होगा ।

युद्ध होने की आशंका से ही कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गई हैं ।युद्ध होने परईरान भारत में भी तेल सप्लाई रोक सकता है जिससे भारत को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा । अमेरिका और ईरान के बीच तनाव और युद्ध होने की संभावना से ही शेयर मार्केट बहुत गिर गया है तथा सोने के भाव भी तेजी से बढ़ रहे हैं । युद्ध होने पर भारत में महंगाई भी बढ़ सकती है जिससे भारत का वित्तीय घाटा बढ़ेगा । अगर खाड़ी देशों से भारतीय वापस लौट आएंगे तो देश में बेरोजगारी का माहौल पैदा हो जाएगा ।

इसे भी पढ़ें: सबसे बड़े स्टेडियम में सबसे बड़ा इवेंट… जानिए ट्रंप के स्वागत की क्या हैं खास तैयारियां