नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के दो साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर गृह मंत्री और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने शिमला में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने बहस करने की चुनौती भी दी।
#WATCH Home Minister Amit Shah in Shimla: You are seeing temporary effects of global slowdown. Under leadership of Modi ji, Nirmala Sitharaman ji and Anurag ji are working day&night to fight it. I believe, Indian economy will be the first to be free from slowdown in the world. pic.twitter.com/eNhv2picnU
— ANI (@ANI) December 27, 2019
इसे भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन कानून: जुमे की नमाज से पहले उत्तर प्रदेश में अलर्ट, इंटरनेट सेवा बंद
CAA को लेकर अमित शाह ने कही ये बात
CAA के बारे में अमित शाह ने रैली में कहा कि पाकिस्तान ने नेहरू-लियाकत समझौते का पालन नहीं किया, वहां पर अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किया गया। पाकिस्तान से लाखों लोग यहां पर आए, लेकिन उन्हें नागरिकता नहीं मिली। हमारी सरकार CAA लेकर आई है, इसको लेकर कांग्रेस एंड कंपनी अफवाह फैला रही है कि इससे मुसलमानों की नागरिकता जाएगी।
इसे भी पढ़ें: CAA और NRC को लेकर पीएम मोदी ने लोगों को समझाया इसका सही मतलब
राहुल गांधी को अमित शाह ने किया चैलेंज
अमित शाह ने अपनी रैली राहुल गांधी को चैलेंज करते हुए कहा, अगर किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान है तो आप बताएं, इस एक्ट से किसकी नागरिकता नहीं जाएगी। बता दें कि कांग्रेस पार्टी लगातार CAA के मसले पर मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार इस कानून के जरिए देश को धर्म के आधार पर बांटना चाहती है।
Home Minister Amit Shah in Shimla: Congress and company are spreading rumours that this act will take away citizenship of minorities, Muslims.I challenge Rahul baba to show even one clause in the act that has provision to take away citizenship of anyone. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/WaCStNuvQR
— ANI (@ANI) December 27, 2019
इसे भी पढ़ें: नागरिकता एक्ट: उत्तर प्रदेश में पथराव, लाठीचार्ज, फ्लैग मार्च
कांग्रेस एंड कंपनी अफवाह फैला रही है कि नागरिकता संशोधन कानून से अल्पसंख्यक लोगों की नागरिकता जाने वाली है।
मैं यहां से राहुल बाबा को चैलेंज देता हूं कि इस एक्ट में एक भी जगह किसी की भी नागरिकता लेने का प्रावधान है तो दिखाइए: श्री @AmitShah #JAIBJPHP2YEAR
— BJP (@BJP4India) December 27, 2019
मोदी सरकार ने हिमाचल के लिए किया कार्य
अमित शाह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की धरती के युवाओं ने इस देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है। उन्होंने कहा कि चार परमवीर चक्र यहां के जवानों को ही मिले हैं। बीजेपी हर साल अपने काम का हिसाब देती है कोई पार्टी ऐसी हिम्मत नहीं कर सकती है।
आज हिमाचल की माता-बहनों को गैस सिलेंडर मिल रहा है, मोदी जी ने अपने गरीबी वाले बचपन को ध्यान में रखकर ये योजना बनाई थी। आज मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना की वजह से देश के गरीब को सस्ता इलाज मिल रहा है।