राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है| और वो समय-समय पर पेट्रोल पंपों को निशाना बना रहे हैं| मामला बेगूसराय का है जहां पटना के रहने वाले पेट्रोल पंप मालिक को अपराधियों ने सीने में सटाकर गोली मार दी| इस घटना में पेट्रोल पंप मालिक की मौके पर ही मौत हो गई| घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं और वो अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है|
मृतक पेट्रोल पंप मालिक का घर पटना के कांटी फैक्ट्री रोड में है| जानकारी के मुताबिक बिना नंबर की बाइक पर आये तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया| वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गये| घटना बेगूसराय मुफस्सिल थाना इलाके के हरदिया पेट्रोल पंप पर हुई| खास बात यह है कि इसी माह बेगूसराय में पेट्रोल पंप पर वारदात की यह तीसरी घटना है| इसके पहले 13 मई और 23 मई को भी बेगूसराय में पेट्रोल पंप पर लूटपाट हुई थी| बता दें कि 13 मई को बेगूसराय के साहेबपुर कमाल में अपराधियों ने बोल बम पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख रुपये लूट लिये थे| अपराधी बाइक से आये और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये| इस मामले में भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं| इसी तरह 23 मई को बेखौफ अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर धावा बोल वहां के मुंशी की हत्या कर 1.50 लाख रुपये लूट लिया था| इधर सूबे में पेट्रोल पंप पर लगातार लूटपाट होने से पटना के पेट्रोल पंप मालिकों व एसोसिएशन में आक्रोश व्याप्त है| वे बार बार पुलिस प्रशासन से लगातार घटना पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन घटना है कि थम नहीं रही है. बता दें कि इसे लेकर 11 अप्रैल को पटना में पेट्रोल पंप मालिकों ने 12 घंटे का आंदोलन भी किया था| राजधानी के सभी पेट्रोल पंप बंद रखे गये थे, लेकिन इसका अब तक कोई फायदा नहीं हुआ है. उसके बाद से सिर्फ बेगूसराय में पेट्रोल पंप पर दो की हत्या अब तक हो चुकी है|