आरा जेल में सुविधाओं की मांग को लेकर कैदी अनशन पर बैठ गए| कैदियों का आरोप है कि जेल में उन्हें घटिया भोजन दिया जाता है, जिसकी कोई गुणवत्ता नहीं होती| अनशन पर बैठे कैदी मौके पर सीजेएम,जिलाधिकारी और जेल आईजी को बुलाने की मांग कर रहे थे| जेलर ने कैदियों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नहीं माने| कैदियों का आरोप है कि जेल में चौबीस घंटे डॉक्टर मौजूद नहीं रहते,बंदियों को पहले चना,सत्तू और ब्रे़ड मिलता था जो अब मिलना बंद हो गया है| कैदियों ने इसे दोबारा चालू करने की मांग की| कैदियों का आरोप है कि जेल में सिर्फ एक चापाकल है जिससे पानी लेने के लिए हमेशा झगड़ा होता रहता है| अनशन पर बैठे कैदियों ने कहा कि महीने में एक बार जिलाधिकारी के सामने जनता दरबार होना चाहिए साथ ही मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था की भी मांग की|