केंद्र की वादाखिलाफी और रोजगार नहीं देने के विरोध में सैंकड़ों की तादाद में रेल पटरियों पर उतरे छात्रों ने अर्चना एक्सप्रेस पर जमकर पथराव किया| इस दौरान नाराज छात्रों ने आरा स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस को रोककर केंद्र सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| आक्रोशित छात्र जल्द से जल्द नौकरी के लिये बहाली निकाले जाने की मांग कर रहे थे|
इसी दौरान कुछ देर बाद आरा स्टेशन से अर्चना एक्सप्रेस गुजरी जो कि ननस्टॉप थी| ट्रेन पर छात्रों ने जमकर रोड़ेबाजी कर दी| इस रोड़ेबाजी में कई यात्री बुरी तरह घायल हो गये| कई यात्रियों का सर फट गया जबकि कुछ हल्के तौर पर जख्मी हो गए|
छात्रों ने इस दौरान ट्रेन की एसी बोगी के शीशे भी तोड़ डाले| पथराव के कारण आरा स्टेशन पर 40 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही| बाद में मौके पर जांच करने के लिये जीआरपी और आरपीएफ की टीम पहुंची|