जम्मू से पटना पहुंची अर्चना एक्सप्रेस की दो बोगियां शंटिग के दौरान पटरी से उतर गई| शंटिग के दौरान ट्रेन खाली थी जिसके चलते किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ| पटरी से ट्रेन के उतरने के चलते ओवर हेड वायर टूट गया| चूंकि ये घटना शंटिंग ट्रैक पर हुई इसलिए ट्रेनों के परिचालन पर भी इसका कोई असर नहीं हुआ| बाद में बोगियों को पटरी पर लाने के लिए दानापुर से क्रेन और एस्कीडेंट रिलीफ ट्रेन को मंगाया गया जिसके बाद वायर और बोगियों को दोबारा ठीक किया गया | इस मामले में मंडल रेल प्रबंधक रमेश कुमार झा ने घटना की जांच के आदेश दिया है| वैसे इस घटना का मुख्य कारण ट्रैक का एलाइनमेंट की सही नहीं होना बताया जा रहा है| हालांकि घटना के पीछे क्या कारण रहा ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा|