नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को खेला गया मैच टाई हो गया। अफगानिस्तान के 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 50वें ओवर पर 252 रन बनाकर ढेर हो गई।
इसे भी पढ़ें: एशिया कप 2018: धोनी आज बतौर कप्तान अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगे मुकाबला
मैच के विलेन बने जडेजा
मैच भले ही टाई हो गया हो, लेकिन विलेन का ताज जडेजा के सर सजा। टीम इंडिया का ये मैच उनके कारण ही टाई हुआ। चार साल पहले भी उनकी वजह से टीम इंडिया का मैच टाई हो गया था। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि जडेजा की पारी की वजह से भारत अफगानिस्तना के स्कोर की बराबरी कर पाया।
इसे भी पढ़ें: टीम में अपनी भूमिका से वाकिफ नही है ईशांत: मैक्ग्रा
राशिद खान के अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए सात रन चाहिए थे। जडेजा ने राशिद की दूसरी गेंद पर चौके के साथ भारत को जीत के करीब पहुंचाया। जडेजा ने अगली गेंद पर एक रन लिया। इसके बाद खलील अहमद भी एक रन के लिए दौड़े। जिससे भारत को जीत के लिए अंतिम दो गेंदों पर एक रन बनाना था। जडेजा ने हालांकि पांचवीं गेंद को हवा में खेलकर नजीबुल्लाह जादरान को कैच थमा दिया और मैच टाई हो गया।
IT’S A TIE!!
Rashid Khan gets Jadeja with the scores level so the game is tied!
What a game of cricket.
FOLLOW THE REACTION ➡️ https://t.co/QOBmNShq3d pic.twitter.com/xZfqls9YHF
— ICC (@ICC) September 25, 2018
इसे भी पढ़ें: वेटलिफ्टर मीराबाई चानू नहीं ले पाएंगी एशियाई गेम्स में हिस्सा