राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा और सराहना की है| एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पटना पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा कि नीतीश कुमार ने शराबबंदी कर प्रदेश में अच्छा काम किया है| रामदेव ने कहा कि नशाबंदी और गौ हत्या दोनों चीजों को लेकर बापू ने विशेष तौर पर मांग की थी| योगगुरू ने मध्य प्रदेश में किसानों पर हुई फायरिंग और उनकी मौत के सवाल पर कहा कि किसानों के साथ गलत नहीं होना चाहिए लेकिन इस पर राजनीति भी सही नहीं है|
सीबाआई और दलों को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब देने से रामदेव पूरी तरह से बचते दिखे और खुद को सर्वदलीय बताया|