नई दिल्ली। बंगाल कभी वामपंथी दलों का गढ़ होता था। लेकिन आज के समय में वहां भगवा रंग यानि बीजेपी का रंग चढ़ता दिखाई दे रहा है। राज्य की राजनीति में इस बदलाव की गति साल 2016 के चुनावों बाद तेज हुई है। हाल यह है कि कभी वाम दलों के समर्थक रहे लोग और उनके कार्यकर्ता ही अब बीजेपी की शरण में जाने लगे हैं।
इसे भी पढ़ें: बिहार में सूखे के हालात को देखते हुए सरकार ने लिए यह अहम फैसले
दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
आपको बता दें कि, पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की झोली में चौथा स्थान आया था। लेकिन इसी पार्टी ने बाद में बिहार के उपचुनाव में कांग्रेस और वाम उम्मीदवारों को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था। पिछले सभी चुनावों में चाहे वह उपचुनाव हो या पंचायत चुनाव, हर जगह बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
इसे भी पढ़ें: बारिश के बाद मुंबई में फैला इस बीमारी का खतरा, रहें सावधान
बीजेपी के वोटों में इतने प्रतिशत हुई बढ़ोतरी
कूच विहार में उपचुनाव से ही यह साफ हो गया था कि मतदान टीएमसी के विकल्प में अब कांग्रेस या वाम दलों की जगह बीजेपी को चुन रहे हैं। पिछले कुछ चुनावों में यह बात और साफ हो गई है। बीजेपी को हासिल वोटों के प्रतिशत में लगभग उतनी ही बढ़ोतरी देखी गई है।
इसे भी पढ़ें: बिहार सरकार ने लिया सबसे बड़ा फैसला, इन लोगों को मिलेगा फायदा