नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आज कांग्रेस ने भारत बंद का आवाह्न किया है। जिसकी अगुवाई पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं। धरने पर बैठने से पहले राहुल राजघाट पहुंचे जहां उन्होंने बापू को श्रद्धांजली दी और कैलाश से लाए जल को उनकी समाधी पर अर्पण किया, और रामलीला मैदान की ओर चल पड़े। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता राजघाट से मंहगाई के खिलाफ मार्च पर निकल चुके हैं, और यह मार्च अपने अंतिम पड़ाव रामलीला मैदान पहुंच चुका है।
Delhi: Congress President Rahul Gandhi and opposition party leaders march from Rajghat towards Ramlila Maidan, to protest against fuel price hike. #BharatBandh pic.twitter.com/X7DQcVRgIA
— ANI (@ANI) September 10, 2018
इसे भी पढ़ें: भारत बंद: बिहार में चली लाठी, म.प्र में कंग्रेसियों ने की पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़
विपक्षी दलों के तमाम नेता यहां धरने पर बैठे हुए हैं। रामलीला मैदान पर विपत्र के धरने में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी पहुंचे।
Congress President Rahul Gandhi leads the protest march in Delhi against the #FuelHikePrice … Opposition parties leaders from 20 parties join the protest #BharatBandh pic.twitter.com/bhgrQ8kmTz
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) September 10, 2018
इसे भी पढे़ं: हार्दिक पटेल की बिगड़ी तबीयत, आज खत्म हो सकता है अनशन
विपक्ष के मार्च में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और टीएमसी नेता भी नजर आए। हालांकि दोनों दलों की ओर से पहले यह कहा गया था कि वह इस भारत बंद का हिस्सा नहीं होंगे। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि छोटे-मोटे विरोधों को दरकिनार कर हम सभी बढ़ती महंगाई के खिलाफ एकजुट होने को तैयार हैं।
इसे भी पढ़ें: बंगाल में हुआ पुल हादसा, 3 की मौत कई घायल