भोजपुरी के प्रशिद्ध गायक भरत शर्मा व्यास ने फर्जी टीडीएस के जरिए आयकर रिटर्न लेने के दो मामलों में धनबाद की अदालत में आज सरेंडर कर दिया है। कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। सरेंडर के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आयकर आयुक्त के निर्देश पर आयकर अधिकारी शशि रंजन ने 2005 में भरत शर्मा के विरुद्ध तीन मुकदमा दायर किया था। आयकर विभाग ने आरोप लगाया कि वित्त वर्ष 1999-2000, 2000-01 व 01-02 के दौरान भरत शर्मा ने खुद को सुपर कैसेट इंडस्ट्रीज यानी टी सीरीज का गायक बताकर टीडीएस रिफंड क्लेम किया।
वर्ष 1999-2000 में एक लाख तीस हजार, 2000-01 में एक लाख 52 हजार 900 व 2001-02 में एक लाख 73 हजार 480 रुपये का रिफंड मागा। जांच में खुलासा हुआ कि फर्जी सर्टिफिकेट पर टीडीएस रिफंड क्लेम किया गया। आयकर आयुक्त ने केस दायर करने की अनुमति 28 जनवरी 2005 को दी थी।टीडीएस रिटर्न मामले में 30 जून, 2015 को भरत शर्मा की पत्नी बेबी देवी को अदालत ने दो साल कैद और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुना चुकी है।