बिहार के बड़े शहरों की अब सूरत बदलने वाली है| राज्य के बड़े शहरों में से एक मुजफफरपुर अब ग्रेटर मुजफ्फरपुर बनेगा| इसके लिए मास्टर प्लान को मंजूरी मिल गई है| इसके तहत शहर को तकनीकी रुप से विकास किया जाएगा| ग्रेटर मुजफ्फरपुर में आसपास के वैसे गांवों को भी शामिल किया जाएगा,जो शहरीकरण की क्षमता रखते हैं| इस मास्टर प्लान में करीब 216 गांवों को शामिल किया जाएगा| नगर विकास और विकास विभाग ने मास्टर प्लान को अंतिम रुप से घोषित कर दिया है| जारी घोषणापत्र में स्पष्ट तौर पर ये कहा गया की मुजफ्फरपुर के सभी चयनित गांव अब आयोजना क्षेत्र कहे जाएंगे| मास्टर प्लान में ग्रेटर मुजफ्फरपुर का क्षेत्रफल 265.71 वर्ग किलोमीटर होगा| शहरी क्षेत्र 47.08 वर्ग किलोमीटर का और ग्रामीण क्षेत्र का क्षेत्रफल 218.63 वर्ग किलोमीटर होगा|
शहर के विकास के लिए अगले 20 सालों का खाका तैयार किया जाएगा| विकास योजनाओं की तैयारी के लिए जल्दी ही एक टीम शहर का दौरा करेगी| ग्रेटर मुजफ्फरपुर में ग्रीन बिल्डिंग-स्मार्ट मीटर और मैनेजमेंट की सुविधाओं पर विशेष तौर पर काम किया जाएगा| मास्टर प्लान बनने के बाद बड़ी-बड़ी कंपनियां विकास का काम कर सकती हैं|
ये होगा खास
20 फीट सड़क के बाद ही पास होगा आवासीय भवन का नक्शा
जनसुविधाएं
बेहतर वाटर ट्रीटमेंट
पार्किंग
ग्रीन बेल्ट बिल्डिंग
पब्लिक इनफॉर्मेशन
सड़क-परिवहन
टेक्नोलॉजी
रोजगार
नियमों के तहत बनी इमारतें