दानापुर रेलवे मंडल अंतर्गत आरा रेलवे स्टेशन से सटे चलीसवा पुल के समीप बदमाशों ने छात्र की मोबाइल छीनने की कोशिश की।मोबाइल को बचाने के प्रयास में इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार दो छात्र चलती ट्रेन से नीचे जा गिरे।इसी दौरान ट्रेन के पहिये के नीचे आ जाने से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा में भर्ती कराया गया है।
मृत छात्र रविशंकर शर्मा पवना थाना क्षेत्र के खोपिरा गांव निवासी वीरेन्द्र शर्मा का पुत्र था।जबकि दूसरा छात्र संजय कुमार उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनपुरा गांव का रहने वाला था।ये दोनों छात्र आरा के अनाइठ मुहल्ले में किराये के मकान में रहकर पढाई करते थे।किताब खरीदने के उद्देश्य से ये दोनों छात्र पटना जा रहे थे।दोनों ट्रेन की गेट के पास ही खड़े थे।इसी दौरान पुल पर घात लगाकर बैठे बदमाश रविशंकर के हाथ में मोबाइल देखकर डंडे से उसके हाथ पर वार कर दिये।जिससे मोबाइल ट्रेन के बाहर गिर पड़ा।जिसे बचाने के चक्कर में दोनों छात्र चलती ट्रेन से नीचे कूद पड़े और यह दर्दनाक हादसा हो गया।