पटना में लोकसंवाद कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि पद धन अर्जित करने के लिए नहीं बल्कि काम करने के लिए मिलता है। भ्रष्टाचार और गलत तरीके से इकट्ठा किया गया धन किसी के काम नहीं आता। जो गलत करेगा वो कभी ना कभी पकड़ा जाएगा। पाप कभी छुपता नहीं है।”सीएम ने खुद को राजनीति में वंशवाद के खिलाफ बताते हुए कहा कि सियासत में वंशवाद की शुरुआत कांग्रेस ने की है।
विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराने के विषय में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “मेरी व्यक्तिगत राय है कि लोकसभा और विधानसभा ही नहीं, नगर निकायों और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव भी एक साथ होने चाहिए। ऐसे में चुनी गई सरकारों को जहां काम करने का पूरा समय भी मिलेगा, वहीं चुनाव खर्च में भी कमी आएगी।