सुशील मोदी तेजप्रताप की दुल्हनिया ढूंढने को तैयार, रखी 3 शर्तें!

by TrendingNews Desk
सुशील कुमार मोदी

राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि वो लालू के बड़े बटे तेजप्रताप यादव के लिए दुल्हन खोजने को तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उनकी 3 शर्ते हैं। दरअसल लालू के लाल तेजप्रताप यादव ने कहा था कि ‘मैंने अपनी शादी का जिम्मा सुशील ‘अंकल’ को दिया है। अब वही मेरे लिए बहू खोजेंगे। खास बात यह है कि तेजप्रताप ने इस बयान पर एक बात और जोड़ते हुए कहा था कि लड़के के लिए दुल्हन खोजने का काम गार्जियन करते हैं और मेरे लिए भी मोदी ‘अंकल’ ही  लड़की खोजेंगे और शादी तय मेरे मां-बाप करेंगे।

तेजप्रताप के इसी बयान पर सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। सुशील मोदी ने कहा कि वो तेजप्रताप की दुल्हनिया ढूंढ़ने को तैयार हैं। लेकिन इसके लिए तेजप्रताप को उनकी 3 शर्तें माननी होंगी। यह शर्ते हैं। दहेज ना लेना, अंगदान और किसी भी शादी में हंगामा करने की धमकी ना देना।

 

यह भी पढ़ें – ‘ऐसी वाणी बोलिए कि जम के झगड़ा होए’! – ब्लॉग

आपको बता दें कि रविवार को एक सादे समारोह में सुशील मोदी के बड़े बेटे उतकर्ष मोदी की शादी हुई। समारोह में कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत भी की। शादी में सबसे खास रहा लालू प्रसाद यादव का आना। दरअसल कुछ ही दिनों पहले लालू प्रसाद के बेटे और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक जनसभा के दौरान कहा था कि अगर वो सुशील मोदी के बेटे की शादी में जाएंगे तो वहां हंगामा और मारपीट हो जाएगा। हालांकि तेजप्रताप के इस बयान के बाद लालू प्रसाद ने कहा था कि वो मारपीट की राजनीति नहीं करते। उन्होंने सुशील मोदी को अपने बेटे की शादी बिना किसी डर के साथ करने की बात कही थी और कहा था कि तेजप्रताप वहां कोई हंगामा नहीं करेंगे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद एक और दिलचस्प घटना क्रम यह भी हुआ कि अब तेजप्रताप यादव ने अपनी शादी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सुशील मोदी ‘अंकल’ हैं और वही उनके लिए वधू ढंढेंगे।