बिहार में इनदिनों राजनीति पारा सातवे आसमान छूता दिख रहा है। दले एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते दिख रहे है। इसी बीच 3 दिसंबर को बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के बड़े बेटे उत्कर्ष की अनोखी शादी होने जा रही है। शादी बेहद ही सादे समारोह में हो रही है। मेहमानों को खाने के लिए प्रसाद स्वरुप सिर्फ लड्डू दिए जायेंगे। सुशील मोदी ने कहा है कि उनके बेटे की शादी दहेज मुक्त और एक बेहद ही सादे समारोह में होगी। शादी के लिए लोगों को निमंत्रण भी दिए जा रहे है लेकिन शादी के जो कार्ड भेजे जा रहे हैं,उनमें भी प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया की झलक दिखाई दे रही है। निमंत्रण कार्ड लोगों को व्हाट्सएप और ई-मेल के द्वारा भेजे जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें-शिकंजे में दियारा का दुर्दांत!
Bjp disapproves of such statements announcing money for slapping Lalu’son . Show cause notice to be issued .
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 24, 2017
इसी बीच लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक सभा में बेतूका बयान देते हुए सुशील मोदी को उनके घर में घुसकर उन्हें मारने की व उनकी पोल खोलने की धमकी दे डाली। फिर क्या था जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, ‘तेजप्रताप अपने पिता की नकल कर रहे थे। उनमें अगर हिम्मत हैं तो सुशील मोदी के घर में घुसकर दिखाएं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ उनकी नसों में ही खून दौड़ रहा है और दूसरों की नसों में पानी भरा है। वही बीजेपी के प्रेस प्रभारी ने भी तेजप्रताप पर पलटवार करते हुए उन्हें थप्पड़ मारने वाले को एक करोड़ रुपये का ईनाम रख डाला। पार्टी नेता के इस बयान से सुशील मोदी काफी नाराज दिखे। तथा उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे बयानों की निंदा करती है। इनाम रखने वाले भाजपा नेता पर पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी बयान को पार्टी लाइन से हटकर बताते हुए सुशील मोदी ने देर शाम ट्वीट कर इस कार्रवाई की पुष्टि की है।