पटना :- बिहार के छात्रोंं के लिए खुश खबरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की उम्रसीमा में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। विकास आयुक्त के साथ विचार-विमर्श और कैबिनेट से मंजूरी के बाद इसे चालू वित्तीय वर्ष से ही लागू कर दिया जाएगा। अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 5 से 8 वर्ष तक की बढ़ोतरी होगी। सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राएं 25 वर्ष की जगह 30 वर्ष, जबकि एससी-एसटी और सभी वर्गों की महिलाएं 33 वर्ष तक इस योजना का लाभ ले सकेंगी।
इन विषयो पर मिलेगा के लोन
ग्रेजुएशन, एमएससी, पीएचडी, बीएड, डिप्लोमा इन प्राइमरी एजुकेशन, फिजियोथैरेपी, फैशन डिजाइनिंग, एनएनएम, जीएनएम, होटल मैनेजमेंट, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, मेडिकल, आलिम, शास्त्री।