कुछ दिनों पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को उनके घर में घुसकर मारने की धमकी देने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने सुर बदल लिए हैं। कल ही खबर आई थी कि तेजप्रताप यादव की धमकी के बाद सुशील मोदी ने अपने बेटे की शादी दूसरी जगह से करने का फैसला किया है। इस खबर के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमलोग न तो कोई आंतकवादी हैं, न कोई क्रिमिनल, इसलिए हमलोगों से क्या डरना है। सुशील मोदी बेफिक्र होकर अपने बेटे की शादी करे। उन्होंने आगे कहा कि सुशील मोदी को बेफिक्र होकर पहले से तय जगह पर ही शादी समारोह आयोजित करनी चाहिए। हालांकि आशंका भी जताई कि उन्हें बदनाम करने के लिए कुछ लोग हंगामा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-गृह मंत्रालय ने की बिहार के इन प्रमुख नेताओं की सुरक्षा में कटौती….
गौरतलब है कि सुशील मोदी ने तेजप्रताप के बयान पर ट्वीट कर लालू प्रसाद यादव से कहा था कि वो निश्चित करें कि तेजप्रताप उनके यहां शादी में हंगामा नहीं करेंगे। जिसके बाद लालू प्रसाद ने कहा कि वो मारने की राजनीति नहीं करते। सुशील मोदी निश्चिंत होकर अपने बेटे की शादी करें। शादी समारोह में कोई उनसे मारपीट करने नहीं जाएगा। यह सब फालतू बात है।