हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छ: मरे,कई लापता

by TrendingNews Desk
बिहार

बिहार के गोपालगंज से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। जिले के भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर टोला रावा रक्ता में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छ: लोगों की मौत हो गई,जबकि कई लोग लापता हैं। खबरों के मुताबिक हुस्सेपुर टोला रावा रक्ता होकर अकटहा पोखरा के पास जुलूस जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर से लगी ट्राली पर नर्तकियों का डांस हो रहा था। रावा रक्ता से जुलूस जैसे ही आगे बढ़ा कि पहले से झुके हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर में करेंट दौड़ गया। इससे ट्रैक्टर से लगी ट्राली पर सवार सभी लोग झुलस गये। करीब 18 लोग ट्रैक्टर पर सवार थे,जिनमें पांच की मौके पर ही मौत हो गई। घायल नर्तकी को अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। ट्रेक्टर पर सवार अन्य लोगों का कोई अता-पता नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें-नालंदा में सड़क हादसे में जिंदा जल गये शिक्षक
जुलूस में शामिल ऑर्केस्ट्रा सीवान के नौतन थाना क्षेत्र के बंगा मोड़ आया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक ऑर्केस्ट्रा में चार नर्तकी, छह पुरुष कलाकार और दो साउंड ऑपरेटर शामिल थे। इन लोगों की भी पहचान की जा रही है।