गोपालगंज: बाबा रहीम को अदालत द्वारा दोषी ठहराने के बाद हुए हंगामे में बिहार के एक घर का चिराग बुझ गया। गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के चफवां गांव के रहने वाले वीरेंद्र साह की इस हंगामे के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक विरेंद्र शाह विदेश में नौकरी करते थे और अपना मेडिकल कराने के लिए दिल्ली आए हुए थे। हंगामे के दिन यानी शुक्रवार को वीरेंद्र शाह आनंद बिहार स्टेशन आए थे ताकि ट्रेन पकड़कर वो वापस बिहार आ सकें। लेकिन इस दौरान गुरमीत के समर्थकों ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर हंगामा खड़ा कर दिया। अफरातफरी के बीच वीरेंद्र साह ट्रेन से गिर गए और उनकी मौत हो गई।
उनकी मौत के तीन दिन बाद पुलिस उनके शव का शिनाख्त कर पाई। इसके बाद घरवालों को उनके मौत की खबर दी गई। इस खबर के आने के बाद गोपालगंज में उनके परिजनों के बीच मातम पसरा हुआ है।