सूबे की सरकार राज्यकर्मियों को दशहरा से पूर्व अग्रिम वेतन का भुगतान करेगी। उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने वित्त विभाग को अग्रिम वेतन भुगतान करने के आदेश दे दिए हैं।
उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, पदाधिकारियों व सभी राज्यकर्मियों को इस माह का वेतन 21 से 23 सितंबर के बीच भुगतान कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट दुर्गा पूजा व गांधी जयंती के चलते 24 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक बंद रहेगा। ऐसे में छुट्टी के पूर्व वेतन भुगतान का अनुरोध वित्त विभाग से किया गया था,जिसपर वित्त विभाग ने अपनी सहमति दे दी है| सरकार के इस निर्णय से राज्य के चार लाख कर्मियों को लाभ मिलने की उम्मीद है।