आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुजफ्फरपुर एसएसपी सस्पेंड

by TrendingNews Desk
मुजफ्फरपुर

बिहार: भारतीय पुलिस सेवा के 2007 बैच के अधिकारी और मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विवेक कुमार के तीन ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने छापेमारी कर करोड़ों की काली कमाई का पर्दाफाश किया। जिसके बाद राज्य सरकार ने एसएसपी विवेक कुमार को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।

यह भी पढ़ें-स्वीडन में भारतीय समुदाय को पीएम मोदी ने किया संबोधित

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले निलंबित आईपीएस अधिकारी विवेक कुमार के यहां छापेमारी में मिली आय से अधिक संपत्ति को लेकर यह कार्रवाई की गयी। वहीं उनके खिलाफ आइपीसी की धारा 19 की भी कार्रवाई की गई है।
बताते चले कि एसएसपी विवेक पर शराब माफिया से मिलीभगत के आरोप पर विजिलेंस आइजी रत्न संजय के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। एसएसपी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। विशेष निगरानी इकाई ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है।

छापेमारी के दौरान मुजफ्फरपुर में एसएसपी के सरकारी अावास से 7.25 लाख कैश, 54 हजार मूल्य के पुराने नोट और एक आर्म्स गोपनीय शाखा की अलमारी से जब्त किया गया है। जब्त आर्म्स की तहकीकात की जा रही है। दूसरी ओर एसएसपी विवेक कुमार की यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित ससुराल और सहारनपुर में पैतृक घर पर करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एसयूवी की टीम छापेमारी शुरू कर सकी।
गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को एसएसपी का प्रभार दिया गया है।