14 करोड़ के सांप के जहर पाउडर के साथ तीन धराये

by TrendingNews Desk
बिहार

बिहार के किशनगंज जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक टीम ने सांप के 1.87 किलोग्राम जहर पाउडर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।खबरों के मुताबिक किशनगंज के धनतोला रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर बाइक सवार तीन युवकों को रोककर 146वीं बटालियन बीएसएफ ने जांच की। इस दौरान उनके पास 1.870 किलो सांप का जहर मिला। अंतरराष्ट्री य बाजार में इसकी कीमत 14 करोड़ रुपये से भी अधिक आंकी गई है।

यह भी पढ़ें-नहीं बजाया मनपंसद गाना तो मार दी गोली!

पकड़े गए तस्करों में पश्चिम बंगाल के निवासी नजरूल इस्लाम (55), पूर्णिया जिले के निवासी जैनुल अबेदीन (33) व पूर्णिया के ही निवासी मु. कमरूल होदा (46) शामिल हैं। बरामद जहर ये तीनों फ्रांस निर्मित जार में तस्करी कर ले जा रहे थे। पुलिस इनसे गहन पूछताछ में लगी है।