नालंदा: इस घटना को शर्मनाक और निंदनीय के अलावा और कुछ नहीं कहा जा सकता है। धार्मिक आयोजनों के मौके पर अश्लीलता परोसने की खबरें अक्सर ही मीडिया में आती रहती हैं और निश्चित ही ऐसी खबरों से समाज की गंदी सोच उजागर होती है। जिले के भागनबिगहा बाजार में गणेश पूजा के अवसर पर भी कुछ ऐसा ही हुआ है। पूजा के मौके पर यहां जागरण का आयोजन किया गया था, लेकिन शर्मनाक बात यह कि जागरण में बार-बालाएं ठुमके लगाती नजर आईं। बड़ी ही हैरानी की बात है कि जागरण के नाम पर घंटों अश्लीलता परोसी जाती रही और हमारी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
जिले में 10 दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें विभिन्न पूजा समिति द्वारा जिला प्रशासन से अनुमति लेकर भगवती जागरण कराया जाता है। लेकिन भागनबिगहा में शेरे बिहार नव ज्योति संघ द्वारा भगवती जागरण के नाम पर बार बालाओं का डांस कराया गया। इतना ही नहीं इस समिति ने भी प्रशासन से जागरण कराने की अनुमति ली थी, लेकिन जागरण के नाम पर फूहड़ता परोसी गई।