पश्चिमी चंपारण : बिहार के पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से रेलवे ने एहतियात के तौर पर सुबह पांच बजे से ही ट्रैक पर परिचालन बंद कर दिया है। समस्तीपुर रेल डिविजन के अंतर्गत आने वाले नरकटियागंज-गोरखपुर रेल खंड पर परिचालन बंद होने के कारण यात्रियों में त्राहिमाम मच गया है। रेल अधिकारियों के मुताबिक कई जगहों पर ट्रैक पर पानी भर गया है और उनके धसान की उम्मीद ज्यादा है। इसलिए एहतियात के तौर पर रेलवे ने ट्रेनों के आवागमन को ठप कर दिया है।
रेलवे के वरीय अधिकारियों के मुताबिक रेल सेवा बारिश होने तक यूं ही बंद रहेगी और उसके बाद उसकी स्थिति का जायजा लेने के बाद परिचालन को शुरू किया जायेगा। एक सप्ताह के दौरान दूसरी बार परिचालन बंद किया गया है। इससे पहले गोरखपुर रेलखण्ड में टेढ़ीकुईया रेल गुमटी के पास बेपटरी हुई मालगाड़ी के कारण परिचालन ठप था।