नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कैबिनेट विस्तार में नहीं हुई उपेक्षा, लालू मीडिया के ‘डार्लिंग’

by TrendingNews Desk
नीतीश कुमार

पटना: केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिहार के जेडीयू नेताओं को जगह नहीं दिये जाने को लेकर अब तक कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है। नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू की उपेक्षा नहीं हुई है।

संवाद कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू को ना तो केंद्रीय मंत्रिमंडल में जाने की इच्छा थी और ना ही अपेक्षा। सीएम ने कहा कि मंत्रिमंडल में जाने को लेकर बीजेपी से कोई बातचीत नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि मीडिया में यह खबर सूत्रों के हवाले से चलाई जा रही थी, लिहाजा मैं यह जानना चाहता हूं कि यह सूत्र कौन हैं।

इधर इस मौके पर सीएम ने लालू प्रसाद यादव पर भी जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि लालू प्रसाद मीडिया के डार्लिंग हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद मीडिया में बने रहने के लिए तरह-तरह की बातें करते हैं, और उनकी बातों को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता। सीएम ने कहा कि उनपर कई तरह के आरोप लगाए गए, लेकिन वो ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं और वो सिर्फ जनता के प्रति जवाबदेह हैं।

सीएम ने इस मौके पर बिहार में आई बाढ़ का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार बिहार को बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है और राज्य सरकार इसपर गंभीरता से काम कर रही है।