29 सितंबर यानी शुक्रवार को विश्व हृदय रोग दिवस मनाया जाएगा। उससे पहले बिहार की राजधानी पटना में कॉर्डियोलॉजी सोसाइट ऑफ इंडिया की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
कॉन्फ्रेंस में मौजूद चिकित्सकों ने बतलाया कि एक सिगरेट के सेवन से इंंसान की जिंदगी के 7 से 11 मिनट कम हो जाते हैं। सिगरेट को स्वास्थ्य के लिए घातक बताते हुए चिकित्सकों ने राज्य सरकार से सूबे में सिगरेट पर पाबंदी लगाने की मांग की। चिकित्सकों ने राज्य में शराबबंदी की सराहना करते हुए कहा कि शराब बंद होने की वजह से राज्य में ह्रदय से संबंधित बीमारियों में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
चिकित्सकों ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि सिगरेट पर पाबंदी के नियम को सख्ती से लागू कर ह्रदय से संबंधित रोगों पर काबू पाया जा सकता है।