शौचालय उपयोग नहीं करने पर दस लाख का जुर्माना

by TrendingNews Desk
बिहार

देशभर में शुरू हुई मुहिम ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर घर-घर शौचालय निर्माण करा रही है।इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को शौचालय निर्माण में सरकार की ओर से मदद भी मिल रही है।खुले में शौच से मुक्ति का यह अभियान रोहतास जिले में सबसे अधिक प्रभावी तरीके से चलाया जा रहा है।इस योजना के प्रति सरकार की मंशा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ओडीएफ(ओपन डेफेक्सन फ्री) टीम ने शौचालय का उपयोग नहीं करने वाले लोगों से 10 लाख का दंड वसूला है।राज्य के बड़े अधिकारियों से लेकर मंत्री तक इस योजना को सफल बनाने में जुटे हुए हैं|

सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के अनुसार रोहतास और शेखपुरा जिले मेें ‘खुले में शौच मुक्त’ अभियान  सबसे अधिक प्रगति पर है।रोहतास जिले के कुल 19 प्रखंडों में ज्यादातर प्रखंड खुले में शौच मुक्त घोषित किये जा चुके हैं।शेष बचे प्रखंड भी जल्द ही ‘खुले में शौच मुक्त’ हो जायेंगे| इसी तरह से शेखपुरा जिले में छह प्रखंड हैं, जिसमें एक प्रखंड को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है|बाकी  पर काम किया जा रहा है।
गौरतलब है कि समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विभिन्न मंचो से खुले में शौच से मुक्ति के अभियान में शामिल होने के लिए देशवासियों से अपील करते रहते हैं|