राज्य सरकार ने बिहार की महिलाओं को लेकर बड़ा निर्णय लिया है|राज्य की अन्य सरकारी नौकरियों की तर्ज़ पर बिहार पुलिस में ड्राईवर के पदों के लिए भी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा| ये पहला मौका होगा,जब पुलिस महकमे में ड्राइवर के तौर पर महिलाओं की बहाली होगी|
इसके मद्देनजर मौजूदा ड्राइवर बहाली नीति में कई महत्वपूर्ण संशोधन कर पुलिस मुख्यालय के स्तर पर इसे अंतिम रूप दे दिया गया है। राज्य कैबिनेट की मुहर के बाद यह बहाली नीति लागू हो जायेगी।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ड्राईवर के 1551 पदों पर बहाली होने के बाद भी,700 अन्य पद खाली हैं,जिनपर नयी नियमावली के आधार पर ही बहाली होगी।
यह बहाली प्रक्रिया सिपाही चयन पर्षद के माध्यम से ही होगी। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी, इसके बाद फिजिकल और ड्राइविंग टेस्ट होगा। छह महीने में इनकी बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी|