पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीेएम तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार पर तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि जब ड्राइवर ही खराब है तो इंजन बदलने से क्या होगा? मोदी कैबिनेट में शामिल किये गये भाजपा के दो सांसदों अश्विनी चौब और राजकुमार सिंह पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने लिखा कि बिहार के दोनों ही सांसद नीतीश विरोधी खेमे से हैं, जिससे संदेश बिल्कुल साफ है।
बिहार से दोनों नवनियुक्त मंत्री बिहार CM और Deputy CM विरोधी खेमे से है। मैसेज clear है बॉस
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 3, 2017
तेजस्वी यादव ने मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किए। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि गाड़ी का इंजन, स्टीयरिंग, टायर और ब्रेक बदलने से कुछ नहीं होगा। नई गाड़ी का भी कोई फायदा नहीं होगा, जब तक ड्राइवर कुशल और व्यवहारिक ना हो।
Will changing Engine,Steering Tyres,Clutch,Break& even new Vehicle help if driver is not efficient,effective & practical? #cabinetreshuffle
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 3, 2017