बिहार के पूर्व उपमुख्य मंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने समस्तीपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़कर राजनीतिक आत्महत्या कर ली है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब नीतीश कुमार के बुरे दिन शुरू हो गए हैं।
सृजन घोटाले का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार सृजन घोटाले को दबा रहे हैं, इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी के कुर्सी पर रहते सृजन घोटाले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती।
राजद नेता ने इस घोटाले में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री मोदी का परिवार इस महाघोटाले में पूरी तरह से लिप्त है। उनकी बहन रेखा मोदी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गया है।
नीतीश कुमार द्वारा लालू प्रसाद को मीडिया के ‘डार्लिग’ बताए जाने पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा, “नीतीश खुद बताएं कि वे किसके ‘डार्लिग’ हैं, या उनका कौन डार्लिग है? उनका डार्लिग भाजपा है या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) है?”