पटना : बिहार में उमस भरी गर्मी से लोगों को आज थोड़ी सी राहत मिली है। पटना और आसपास के क्षेत्रों में सुबह हल्के बादल छाए हुए हैं। पटना का सोमवार को न्यूनतम तापमान 26़.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान राज्य के उत्तर और दक्षिणी हिस्से में बूंदाबांदी की संभावना जताई है। इस दौरान राज्य के अन्य क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहेंगे।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, भागलपुर का सोमवार को न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस, गया का 25.2 डिग्री और पूर्णिया का 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्णिया में 3.00 मिलीमीटर और भागलपुर का 11.20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।