लालू प्रसाद और उनके परिवार के ठिकानों पर आयकर की रेड ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है| इस रेड से नाराज लालू प्रसाद ने ट्टवीट किया है जिसने बिहार की राजनीति गरमा गई है| लालू ने ट्वीट किया और लिखा कि ‘BJP को नए Alliance Partner’ मुबारक हों’| लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है, जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा|आगे उन्होंने कहा “BJP में हिम्मत नही कि लालू की आवाज को दबा सके।लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर मे करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे।मै गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं”|
दरअसल राजनीतिक पंडितों के मुताबिक लालू ने ये ट्वीट जेडीयू की ओर इशारा कर लिखा है| हालांकि लाूल प्रसाद ने उसके बाद और ट्वीट किए और लिखा कि’ ज़्यादा लार मत टपकाओ।गठबंधन अटूट है। अभी तो समान विचारधारा के और दलों को साथ जोड़ना है। मै BJP के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियों से नहीं डरता’| RJD के प्रवक्ता ने भी महागठबंधन को अटूट बताया और कहा कि ऐसी किसी भी बात से इस सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा| पार्टी की अगली रणनीति तय करने के लिए लालू प्रसाद के पटना आवास पर एक बैठक भी हुई जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे| वहीं इस मामले में कांग्रेस लालू प्रसाद के बचाव में उतर आई है और पार्टी ने इसे राजनीति से प्रेरित होने का आरोप लगाया है| फिलहाल महागठबंधन की साझीदार जेडीयू ने इस मसले पर चुप्पी साधी हुई है|